अपहृत किए गए सरस को यात्री बस में छोड कर भाग गए अपहरणकर्ता
( वसीम उददीन )
मध्यप्रदेश। सीहोर जिले के ग्राम सोनकच्छ से अपहरण किए गए छह वर्षीय सरस मीणा को अपहरणकर्ता यात्री बस में छोड कर भाग गए। पुलिस ने बच्चें को बरामद कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने अपहरणकर्ता के संबंध में पूछताछ की है। पूछताछ की जानकारी पुलिस ने सर्वजानिक नहीं की है। पुलिस का कहना है अपहरणकर्ता जल्दी ही पकड लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार अपहृत किए गए सरस मीणा के पिता माखन मीणा को श्यामपुर पुलिस ने फोन कर बताया कि सरस को सुल्तान बस से उतार लिया गया,बच्चे को अपहरणकर्ता बस में छोड कर भाग गए है। जब माखन मीणा शयामपुर पुलिस के पास पहुंचे तो सरस वहां मौजूद था। पुलिस ने बच्चें से पुछताछ के बाद बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया है। सरस के पिता माखन मीणा और ताऊ रमेश मीणा ने कहा कि बच्चे के अपहारण की खबर सबसे पहले इनसाइड स्टोरी डॉट इन ने प्रकाशित की। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिससे बच्चा जल्दी ही मिल गया। सरस के पिता माखन मीणा और ताऊ रमेश मीणा ने इनसाइड स्टोरी डॉट इन के प्रतिनिधि वसीम उद्दीन को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि अहमदपुर थाना क्षेत्र के गांव सोनकच्छ निवासी माखन मीणा का छह वर्षीय पुत्र सरस मीणा को उस समय अपहृत कर लिया था जब वह घर के बाहर कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था।