Top Stories

जामिया वि​श्वविद्यालय के विधार्थियों ने सीएए के विरोध में निकला मार्च,पुलिस से हुई झड़प

दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सोमवार को नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों की पु​लिस से झड़प हुई। पुलिस और विद्यार्थियों के बीच हुई झड़प में कुछ विद्यार्थी घायल हुए है। जानकारी के कोऑर्डिनेशन कमेटी के कॉल पर वि​श्वविद्यालय विधार्थियों सीएए के विरोध में संसद तक मार्च करने के लिए सड पर उतरे। प्रदर्शनकारी विद्यार्थी संसद की ओर बढ रहे तभी पुलिस ने उन्हें रोका,इसी बात को लेकर पुलिस और विद्यार्थियों में झड़प हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया जिससे कई विद्यार्थी गंभीर रूप ये घायल हुए है। पुलिस का कहना है कि विधार्थियों को संसदत मार्च करने की अनुम​ति नहीं दी गई थी,फिर भी वह संद तक मार्च करने पर अडे थे। पुलिसकर्मी जब विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें वि​श्वविद्यालय वापस जाने का बोल रहे थे,तभी उन पर पानी के पाउच फैंके और गालियां भी दी। पुलिस द्वारा विद्यार्थियों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा कई दलों ने की है।

Related Articles

Back to top button