Top Stories
नक्सल क्षेत्र में फंसे 78 मतदान कर्मियों को वायुसेना ने बाहर निकाला
छत्तीसगढ़। प्रदेश के सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जुगरगुडा, गोलापल्ली, किस्टारम और चिंतलनार क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने गए 38 मतदान केंद्रों के 78 मतदान कर्मियों को तीन दिन बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि तीन दिन से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 78 मतदान कर्मचारियों को कल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में अब भी 14 मतदान कर्मी सुरक्षा बलों के कैंपों में फंसे हुए हैं, इन्हें आज बाहर निकाला जाएगा। जब मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से दोरनापाल में उतरे तो परिजनों में खुशी की लहर देखी गई।