EntertainmentTop Stories

फूल प्रेमियों के स्वागत के लिए तैयार मुगल गार्डन

दिल्ली। देश के फूल प्रेमियों को मुगल गार्डन के खुलने का इंतजार रहता है, उनका यह इंतजार इस साल पांच फरवरी को खत्‍म होने वाला है। अपने गुलाबों के लिए प्रसिद्ध मुगल गार्डन इस साल पांच फरवरी से 08 मार्च तक के लिए खुलेगा। इस गार्डन के खुलने का सभी लंबे समय से इंतजार करते हैं। यह बगीचा साल में एक महीने के लिए ही खुलता है।
इस बार यह पांच फरवरी से 08 मार्च तक आम लोगों के लिए खोला गया है। यह बगीचा अपनी खूबसूरती से देश ही नहीं विदेशी पर्यटक को भी अपनी ओर खींच लेता है। राष्‍ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन में दुनिया भर की फूल की प्रजातियां मिल जाएंगी। मुग़ल गार्डन रोज सुबह 10:00 से शाम 4 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।

#insidestory.जानकारी अनुसाार इस बार लगभग 10,000 की संख्या में ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के लगभग 5000 मौसमी फूल आगंतुकों का स्वागत करेंगे। अपने दुर्लभ और आकर्षक गुलाबों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान का मुख्य आकर्षण इस बार ग्रेस द मोनाको नामक गुलाब होगा। पिछले साल मोनाको के प्रिन्स एल्बर्ट द्वितीय ने उद्यान में इस गुलाब को रोपा था।

इनके नाम पर फूल
इस पुष्प प्रदर्शनी में प्रख्यात लोग जैसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मदर टेरेसा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, महारानी एलिजाबेथ और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर विभिन्न प्रकार के गुलाबों के नाम रखे गए हैं। प्रसिद्ध हस्तियों के अलावा यहां गुलाबों को क्रिश्चियन डीयोर, अमेरिकन हेरिटेज, फर्स्ट प्राइज, किस ऑफ फायर और डबल डिलाइट जैसे अनोखे नाम दिए गए हैं।

सोमवार बंद रहेगा
मुगल गार्डन जाने पर, लोग राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देख सकते हैं। संग्रहाल में बगीचे की अभिलेखीय तस्वीरें और चित्र लगाए गए हैं। उद्यान पांच फरवरी से आठ मार्च तक सोमवार के अलावा पूरे हफ्तेभर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा।

Related Articles

Back to top button