Madhy Pradesh

मप्र में अवैध रेत मफिया पर बडी कार्रवाही,36 डंपर पकडे गए

 ( योगेश राजपूत )

मध्यप्रदेश। सीहोर के बुधनी में पुलिस ने अवैध रेत खनन पर अपना रुख सख्त कर लिया है शाम 4:00 बजे से थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने स्वयं सड़क पर खड़े होकर होशंगाबाद की ओर से आने वाली रेत से भरे ट्रकों को चेक किया। सोमवार से शुरू हुई कार्यवाही दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद एवं सीहोर जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर सरकार ने कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं इसी तारतम्य में मंगलवार सुबह एसडीएम वरुण अवस्थी ,एसडीओपी एस. एस., पटेल एवं थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने पुलिस बल के साथ गडरिया नाला रेहटी तिराहा और थाने के पास होशंगाबाद की ओर से आने वाले ट्रकों को रोककर चेक किया अब तक कुल मिलाकर 36 ट्रक स्थानीय खेल मैदान में खड़े करवाए गए हैं एसडीएम वरुण अवस्थी ने बताया कि ट्रकों में रॉयल्टी तथा रेत की मात्रा का परीक्षण करवाया जा रहा है दोषी पाए जाने के बाद इनके विरुद्ध प्रकरण बनाकर जिला कलेक्टर को भेजे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button