भूखों पर नहीं, भूख की अग्रेंजी स्पेलिंग पर जोरदार बहस
दिल्ली। भूख से कितने मर गए..। हर रोज देश में कितने लोग भूखे पेट सोते है,भूख क्या है? इस पर चर्चा नहीं हो रही है। ट्विटर पर चर्चा हो रही है कि अभिनेत्री और समाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर ने अग्रेंजी में ‘Hungry’ ( भूख ) की स्पेलिंग गलत लिख दी। जैसे ही स्वारा भास्कर ने ट्विट किया,बीजेपी नेता और कार्यकताओं ने बताया कि स्वारा को हंगरी की स्पेलिंग तक को ठीक से लिखना आता नहीं। बीजेपी नेताओं के ट्विट पर स्वारा भस्कर ने भी जवाब दिया है। उन्होंने गुगल पर सर्च कर स्पेंलिंग चेक कर स्क्रीन शॅट पोस्ट कर बता दिया कि उन्होंने हंगरी जो स्पेलिंग लिखी है वह सही है। विवाद बढ रहा है अब स्पेंलिंग पर कम स्वारा का कौन किस तक अश्लील गाली दे सकता इसकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है।
दरअसल, उप्र के मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान सभा मंच से अपने भाषण में कहा कि बिरयानी खाने लोग अजकल शाइन बाग जाते है उन्होंने अपने भाषण में कई बिरयानी का अलग अलग संदर्भ में जिक्र किया। उनके भाषण में किएग बिरयानी के जिक्र पर अभिनेत्री और समाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर ने ट्विट कर लिखा कि यार प्लीज़ कोई चचा को बिरयानी खिला दो! बहुत तलब है इन्हें बिरयानी खाने की!! I think he is hangry for #Biryani 🙄🙄🙄🤷🏾♀️🤷🏾♀️🤷🏾♀️ #obsessed.
स्वारा के इस ट्विट पर मप्र के बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठरी ने ट्विट कर लिख कि पब्लिसिटी की ‘भूख’ इतनी…. पर ‘Hungry’ की स्पेलिंग नहीं आती। उसके बाद तो जैसे होड लग गई कि स्वारा ने ‘Hungry’ की स्पेलिंग गलत लिखी है। कई घंटों से ट्विटर पर ‘ hangry’ की स्पेलिंग के सही गलत होने पर जोरदार बहस चल रही है।
- देखें ट्विट वॉर…