Top Stories

फर्रुखाबाद बंधक मामला : अब एनएसजी छुडाएगी बंधक बनाए गए बच्चें

उत्तर प्रदेश। प्रदेश के फर्रुखाबाद में बंधक बनाए गए बच्चों को छुडाने के लिए अब एनएसजी अभियान चलाएगी। उत्तरप्रदेश ने इस बच्चों को छुडाने के लिए केंद्र से एनएसजी की मांगी थी। गृह मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश सरकार की मांग पर एनएसजी को फर्रुखाबाद रवाना किया है। कुछ ही समय में एनएसजी फर्रुखाबाद पहुंच जाएगी। उसके बाद बच्चों को छुडाने का अभियान शुरू होगा। अभी तक पुलिस ने एक बच्चें को छुडाया है।
गौरतलब है कि हत्या के सजायाफता सुभाष बॉथम ने फर्रुखाबाद में अपने घर में बीस से अधिक बच्चों को बंधक बना रखा है। उसने गुरूवार की शाम बच्चों और महिलाओं को जन्मतदवस की पार्टी में शामिल होने बुलाया था और उन्हें बंधक बना लिया। उसने ग्रामीणों और पुलिस पर फायरिंग की।

Related Articles

Back to top button