कव्वाली गाकर कर रहे ग्रामीणों को जागरूक
सीहोर के बरखेड़ी में गीत संगीत के माध्यम से की गई जनजागरूकता
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर में इन दिनों गीत संगीत के माध्यम से अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन के इस कदम को भारत सरकार की भी वाहवाही मिल रही है। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय मिशन इंद्रधनुष द्वित्तीय चरण 3 फरवरी से 13 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम की जनजागरूकता को लेकर श्यामपुर ब्लाक के बरखेडी ग्राम के शासकीय हाई स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के दल द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से की जा रही जन जागरूकता की सराहना की तथा अभियान के संदर्भ में जन सामान्य विषेषकर महिला हितग्राहियों एवं उनके परिजनों से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दल द्वारा आयोजन की शूटिंग की गई। अभियान के अंतर्गत 0 से 2 साल तक के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को विषेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाना हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान जिले के चिन्हित ग्रामों में संचालित किया जा रहा है। ग्राम बरखेडी में भोपाल के गीत-संगीत दिलीप मासूम कव्वाली पार्टी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मिशन इंद्रधनुष अभियान के महत्व पर जानकारी गायन के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी दिनेश गौर, नई दिल्ली डिजीटल इमेजिंग विज्यूअल कम्यूनिकेशन के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. कौशिक घोष, प्राचार्य जेपी शर्मा, जिला मीडिया सलाहका शैलेष कुमार, डीसीएम श्रीमती विंध्यवासिनी कुशवाह, कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर नीतू कुमारी तथा पल्लवी बाथम, शिक्षिका आरती शर्मा, सुपरवाईजर विपिन राठौर, एएनएम अरूणा कुशवाहा, शिक्षिका पूनम ओझा सहित बडी संख्या में स्कूल छात्र-छात्राएं, ग्रामीण जन एवं महिलाएं उपस्थित थीं।