सरकारी जमीन बेचने,खरीदने पर सात लोगों पर एफआईआर दर्ज
मध्यप्रदेश। भोपाल नारियल खेड़ा में शासकीय भूमि का क्रय विक्रय कर अमानत में ख़यामत करने वाले 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है । थाना गौतम नगर में अतिरिक्त तहसीलदार गीतांजलि शर्मा के निर्देश पर शासकीय भूमि पर कब्जा और उसके क्रय और विक्रय करने के दस्तावेज के आधार पर धारा 420 ,34 में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में कमल सिंह ठाकुर, सरला कुशवाहा ,सतीश कुमार, शांतिलाल जैन ,दीपक कुमार सोमानी, सुकांत कुमार, श्रीमती पूर्णिमा देवी को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों द्वारा निशातपुरा स्थित खसरा न.35 रकबा 0.443हेक्टेयर की भूमि को उक्त सातों आरोपी ने शासकीय भूमि को निजी बताकर अलग अलग लोगो को भूमि को बेचा था जांच में पटवारी रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि यह भूमि शासकीय होकर राजस्व रिकार्ड में अंकित है। गलत दस्तावेज के आधार पर शासकीय भूमि को अपना बताकर बेचने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।