Top Stories

क्यों ट्रेंड कर रहा है शाहीन बाग में हिलती कार

दिल्ली। सोमवार की सुबह से सोशल मिडिया पर #शाहीन_बाग_मे_हिलती_कार हैशटेग ट्रेंड कर रहा है। लोग इस हैशटेग का उपयोग कर अपी बात बोल रहे है। सबसे उपर ट्रेंड करने वाले शाहीन बाग में हिलती कार हैशटेग का विरोध भी किया जा रहा है। लेकिन ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है।

दरअसल, दिल्ली के शाहीन बाग में बीतें डेढ माह से सीएए,एनआरसी,एनपीआर का विरोध में धरना दिया रहा है। धरने में अधिकांश महिलाएं शामिल हो रही है। शाहीन बाग के महिलाओं के धरने की वजह से देश भर में सीएए के विरोध में महौल बना है। पुलिस ने कई बार इस धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की कोशिश की है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात को नही माना और धरना प्रर्दाशन जारी है। इस बीच शाहीन बाग में धरने में शामिल होने वाली महिलाओं पर 500 रूपए लेने और बिरयानी खाने के आरोप लगाए गए। गंभीर आरोप लगाने के बाद शाहीन बाग की महिलाओं ने धरना समाप्त नहीं किया। अब सोमवार को शाहीन बाग में हिलती कार हैशटेग को ट्रेंड करवा जा रहा है। इसका मतलब है कि शाहीन बाग धरना स्थल के पास लोग कार में सेक्स कर रहे है। हलांकि सीधे तौर ऐसा दवा नहीं किया जा रहा है पर हैशटेग का मतलब यही है। जैसे की कई फिल्मों में कार को हिलता हुआ दिखाया गया है। कुछ लोगों ने तो पीके फिल्म का वो सीन भी पोस्ट किया जिसमें कार हिलती हुई दिखाई देती है। कुछ लोगो ने कहा कि इस हैशटेग से बीजेपी आईटी सेल की गंदी सोच समझ आती है।

Related Articles

Back to top button