Madhy Pradesh

सीबीआई अधिकारी बताकर करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) का अधिकारी बताकर लोगों के काम कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न दस्तावेज व सरकारी विभाग की सीलें जब्त की हैं।
जानकारी अनुसार, फरियादी रामेश्वर पिता गेंदालाल निवासी सुरगांव जाेशी, विवेक पिता नारायण तिवारी निवासी अहमदपुर खैगांव व तूफानसिंह पिता शांतिलाल निवासी मंदसाैर ने आनंद नगर में रहने वाले अनिरूद्ध माेतेकर की शिकायत की थी। फरियादियों ने पुलिस काे बताया कि जमीन नामांतरण, रेत परिवहन की अनुज्ञा व सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी के रुपए दिलाने के नाम पर अनिरूद्ध ने उनके साथ ठगी की है। आवेदन के साथ वह फर्जी दस्तावेज भी लगाए, जाे अनिरूद्ध ने उन्हें बनाकर दिए।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अनिरूद्ध के आनंद नगर स्थित घर पर दबिश दी और गिरफ्तार कर थाने लाई। पुलिस ने आरोपी के घर से विभिन्न दस्तावेज व सरकारी विभाग की सीलें जब्त की हैं।

Related Articles

Back to top button