Madhy Pradesh

नायब तहसीलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। शनिवार को प्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त टीम ने नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार जिले के गुन्नौर के नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को उसके घर में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि नायब तहसीलदार ने जब्त बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडने के लिए बृजबिहारी प्रजापति से 35 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक बृजबिहारी ने लोकायुक्त पुलिस सागर से की थी। शनिवार को लोकायुक्त टीम ने योजनावद्ध तरीके से नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को उसके घर में रिश्वत लेते हुए पकडा है।

पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
इधर सताना के एक पंचायत सचिव को रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अमरपाटन तहसील के ग्राम पंचायत सुआ के पंचायत सचिव मुन्नालाल अग्रवाल को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त पुलिस ने पकडा है।

Related Articles

Back to top button