Top StoriesWorld
SCO की बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं होंगे शामिल ,बैठक भारत में होगी
दिल्ली। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (शंघाई सहयोग संगठन)SCO की सालाना बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान शामिल नहीं होंगे। शंघाई सहयोग संगठन की बैठक भारत में हो रही है। सूत्रों के अनुसार चुंकि बैठक भारत में हो रही है इसलिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इसमें शामिल नहीं हो रहे है। ऐसा कर वो एक तरह का विरोध कर रहे हैं। शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए भारत ने सभी 8 सदस्य देशों, 4 पर्यवेक्षकों और डायलॉग पार्टनरों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। इस बैठक में SCO के कार्यक्रमों, बहुपक्षीय आर्थिक और कारोबारी सहयोग पर चर्चा होती है।