लाखों की खैर लकडी से भरा ट्रक पकडाया, दो आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले में वन विभाग की टीम ने सोमवार—मंगलवार की दरमियानी रात मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश देकर अवैध खैर लकडी से भरा ट्रक जब्त किया है। जब्त लकडी की कीमत पांच लाख रूपए बताई जा रही है। वन विभाग की टीम ने ट्रक चालक व उसके साथी को पकडकर वनअपराध प्रकरण पंजीवद्व कर लिया है। जानकारी अनुसार इछावर वन परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार शिवहरे को सामेवार रात्रि को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक टाटा ट्रक लगभग 11 बजे रात्रि को अवैध खैर लकड़ी लेकर सीहोर की ओर जाएगा। सूचना को गंभीरता से लेकर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवहरे ने सीहोर कस्टागार वनपरिक्षेत्र अधिकारी व अमले को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। रात्रि करीब 12 बजे ग्राम धंमदा की ओर से एक टाटा ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि वन विभाग की टीम को देखकर ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा जिसे पीछा कर नरसिंगखेड़ा स्टाप डेम के पास रोका गया। वाहन से 2 आरोपी व 16 टन अवैध खैर गोला जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपए व टाटा ट्रक लगभग बारह लाख रूपए को जब्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीवद्ध किया गया।
कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी इछावर राजकुमार शिवहरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी कस्टागार सीहोर प्रकाश चंद उइके, शिवराम पांडे पस खेरी, कमलेश वर्मा, हुकुमचंद जैन, रतन यादव, चेतन आर्य, दीपक वेदी, दीपेंद, जयकुमार सक्सेना, अर्जुन वर्मा, भूपेंद्र, मुकेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।