Top Stories

गुडिया गैंगरेप केस में दोषी मनोज ने किया महिला पत्रकार पर हमला

दिल्ली। 6 साल पहले हुए गुडिया गैंगरेप केस में दोनों आरोपियों को कड़कड़डूमा कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट 30 जनवरी को दोषियों प्रदीप और मनोज शाह को सजा सुनाएगी। कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस दोनों दोषियों को जब बाहर ला रही थी तब ही एक दोषी मनोज ने आजतक की महिला पत्रकार अनीषा माथुर पर हमला किया। पुलिस ने उससे पकडा,लेकिन ठीक उसके बाद उसने आजतक के ​ही पत्रकार सुशांत मेहरा से भी मारपीट करने का कोशीश की। हमले में कोई चोट नहीं आई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर कोर्ट ने दोषियों को फिर से कोर्ट के भीतर तलब किया और ममाले में संज्ञान लिया है।  गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2013 को गुड़िया लापता हुई थी। काफी तलाश के बाद अधमरी हालत में 17 अप्रैल की सुबह मिली थी। गंभीर हालत में उसे एम्स में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है और उसकी हत्या करने की कोशिश भी की गई। गुड़िया के शरीर की कई सर्जरी हुई जिसमें मोमबत्ती,शीशी निकली थी। कई दिनों तक गुड़िया की हालत गंभीर बनी रही। इस घटना के बाद लोग सडक पर उतर आए और प्रदर्शन किए गए। पुलिस ने वारदात में शामिल गुडिया के पडोस में रहने वाले प्रदीप और मनोज शाह को पकडा था। उसने पूछताछ में दोनों ने कबूल किया उन्होंने ही 5 साल की गुडिया का अपहारणकर गैगरेप किया और उसकी हत्या करने की कोशिश की है। तब से ही ​कोर्ट में मामले में सुनवाई चल रही थी।

Related Articles

Back to top button