Madhy Pradesh

सात साल पहले की थी हत्या अब लगे पुलिस के हाथ आरोपी

मध्यप्रदेश। प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार में करीब 7 साल से हत्या के मामले में फरार दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए गए लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर इनामी बदमाश राजा करन सिंह एवं विष्णु सिंह निवासी रेवना को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी 27 मार्च 2013 को मलखान सिंह की हत्या के बाद से फरार थे। आरोपियों की गिरफ्तारी में एसआई कुलदीप ङ्क्षसह जादौन, एएसआई एस ठाकुर, आरक्षक राजपाल, वीरेन्द्र, निकेश, हरिशरण, धर्मपाल एवं अजीम की अहम भूमिका रही।

— छतरपुर के अपराध समाचार

15 लाख की अवैध शराब पकडी

छतरपुर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा बीती शाम बस स्टेण्ड स्थित शासकीय मदिरा ठेके पर पकड़ी गई एक ट्रक अवैध शराब की कीमत लगभग 15 लाख रूपए आंकी गई है। सभी अंग्रेजी ब्राण्ड की लगभग 1800 लीटर शराब को जिस आयशर 407 ट्रक में ले जाया जा रहा था उसकी कीमत भी तकरीबन 15 लाख रूपए बताई गई है। कुल 30 लाख रूपए की इस अवैध संपत्ति को जब्त तो कर लिया गया है लेकिन कोतवाली पुलिस 24 घंटे बाद भी न तो इस शराब मालिक का पता लगा पायी है और न ही वाहन चालक का।
सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर धारा 34(2) के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस ने पकड़ी गई 204 पेटी शराब को कोतवाली में जब्त कर लिया है। अब पुलिस जांच की बात कह रही है। उल्लेखनीय है कि बीती शाम पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महोबा रोड स्थित शराब के वेयर हाउस से एक ट्रक शराब टीकमगढ़ जिले के जतारा के वैधानिक परिवहन परमिट के साथ रवाना की जा रही है लेकिन यह शराब बस स्टेण्ड के शासकीय शराब ठेके पर अवैध रूप से उतारी जा रही थी। अधिकारियों ने इसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और आबकारी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर शराब को जब्त तो करवा लिया लेकिन किसी नामजद व्यक्ति पर मुकदमा नहीं बनाया गया।

— खण्डहर में जुआ खेल रहे जुआरियों की धरपकड

अलीपुरा। थाने से महज 100 मीटर दूर जुआरियों ने फड़ बिछा रखी है। इस फड़ में जुआरियों द्वारा दाव लगाए जा रहे हैं। थाने के समीप एक खण्डहर में जुआ खेला जाता है। पास में ही कन्या हाईस्कूल एवं माध्यमिक शाला है। बच्चे स्कूल जाने के दौरान खण्डहर में खेल रहे जुआरियों को भी देखते हैं। इस स्थिति का प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ रहा है। बताया जाता है कि कई बार जुआ में पैसे हारने के कारण मनचले खण्डहर की छत पर चढ़कर स्कूल की ओर पत्थरबाजी भी करते हैं। थाने में मौखिक शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी कक्षाओं में पढऩे वाली छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्यवाही की जानी चाहिए। ध्यान देने वाली बात यह है कि हर रोज हजारों रूपए के दाव लगने के बावजूद पुलिस अनभिज्ञ है।

— दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

लवकुशनगर। थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम पीरा का रहने वाला संतू उर्फ संतराम पुत्र जगदीश कुशवाहा नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहा था। घटना दिनांक से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर टीआई राकेश साहू ने उपनिरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, राजेन्द्र सिंह, आरक्षक अनीस अहमद, रमाकांत तिवारी की मदद से आरोपी को दबोचकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।

— गोली चलाकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बमीठा। थाना क्षेत्र के ग्राम बसारी में घर के बाहर खड़े वीरेन्द्र ङ्क्षसह यादव के ऊपर गोली चलाने और उसे जाने से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर 19 को घटना को अंजाम देकर आरोपी दयाशंकर पाठक पुत्र मोतीलाल पाठक बेनीगंज मोहल्ला छतरपुर फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाते रहे। आखिरकार उसे बसारी स्टेडियम के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्यवाही में महेन्द्र ङ्क्षसह, रामकृपाल शर्मा, संजय सिंह, प्रभात द्विवेदी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button