मप्र में नपाध्यक्ष अनीता लखेरा सहित 3 सीएमओ और 3 उपयंत्री पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले की नसरुल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष अनीता लखेरा सहित तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी शैलेंद्र सिन्हा, उपयंत्री केवल राम कुशवाह, तत्कालीन प्रभारी लेखापाल श्रीकिशन गुर्जर, तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहजाद खान, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानन ना फड़े, उपयंत्री आरके स्वर्णकार, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पीएम लोवंशी पर पुलिस ने धारा 420, 409, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान निर्माण, सामग्री क्रय, स्वागत द्वार निर्माण ,एसीपी गेट निर्माण, प्रतिमाओं की खरीदी, बोरवेल खनन, जल प्रदाय शाखा का भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर जांच किए जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नगर परिषद में हुई अनियमितता की शिकायत कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने की थी। जिस पर प्रथम दृष्टा में आरोपियों की भूमिका पाई गई है। इस ममाले में बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकार्यताओं ने सीहोर जिला कलेक्टर अजय गुप्ता से की थी जिसके बाद हुई जांच पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस का कहना है कि विवेचना में आरोपियों की भूमिका की जांच होगी। इसके बाद ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। इस मामले में नसरुल्लागंज नगर परिषद अध्यक्ष अनीता लखेरा ने कहा कि कांग्रेस उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर मुकदमा दर्ज करवा रही है। पुलिस की जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा।