दिल्ली ओपिनियन पोल में दिल्ली पर आप को बहुमत
दिल्ली। विधानसभा चुनाव मतदान से पहले एबीवीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में दिल्ली पर आप को बहुमत मिल रहा है। ओपिनियन पोल में आप को 59 सीट और बीजेपी को आठ, कांग्रेस का तीन सीट मिल रही है। मौजूदा ओपिनियन पोल के अकांडें दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बना रहे है। जिससे आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर है लेकिन 2015 विधानसभा चुनाव की तुलना में आप को आठ सीटें कम मिलती दिख रही है।
ओपिनियन पोल के अनुसार आप को 53 फीसदी और बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 5 फीसदी मतदान मिल सकता है। इसका अर्थ यह है कि बीजेपी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ सकत है। लेकिन यह बढा हुआ वोट प्रतिशत बीजेपी और कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी पर नहीं बिठा रहा है।
सोमवार को चुनाव की तरीख की घोषणा होते ही बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर हमले तेज की दिए है। दिल्ली में जहां केजरीवाल सरकार काम पर वोट मांग रही है। वहीं बीजेपी मोदी के नाम वोट मांगेंगी। कांग्रेस ने नई योजनाओं के वायदे पर मतदान करने अपील कर रही है।