Top Stories

मौसम ने प्रभावित की आचार्य विद्यासागर के इंदौर प्रवेश की तारीख़

  • बुख़ार,पैरों में छाले,घुटनों में दर्द से 4 किमी के बाद ही रोकना पड़ा विहार

     (  कीर्ति राणा )

 

मध्यप्रदेश।  दिगंबर जैन समाज के आचार्य विद्यासागर जी का इंदौर आना तो तय है लेकिन अब वे 2 जनवरी की अपेक्षा 5 या 6 जनवरी को नगर प्रवेश करेंगे।इस बदलाव की बड़ी वजह है निरंतर गिरता पारा और इसका आचार्य श्री के स्वास्थ्य परपड़ता असर।पहले तय माना जा रहा था कि वे 2 जनवरी तक उदय नगर से शहर प्रवेश करेंगे, अभी बुख़ार के चलते हालतऐसी है कि सोमवार को बलवाड़ा से विहार तो किया लेकिन बमुश्किल 4 किमी ही चल सके, जबकि हर दिन वे 10 किमीतो चल ही रहे थे।इसी वजह से माना जा रहा है कि विलंब होगा।

आचार्य श्री के संबंध में उनके साथ पिछले 23 वर्षों से साथ रह रहे ब्रह्मचारी सुनील भैया ने बालवाड़ा में मीडिया से चर्चा मेंकहा मौसम की वजह से उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है।मुझे लगता है इंदौर पहुँचने में 5-7 दिन लग सकते हैं।74 वर्षीयआचार्य श्री की दीक्षा के 52 वर्ष हो चुके हैं।लगातार 9 दिन निराहार उपवास और 36 घंटे तक खड़े रह कर साधना करनेवाले विद्यासागरजी आहार में सिर्फ़ गेहूं की घी लगी रोटी, मूँग-तुवर दाल और कढ़ी ले रहे हैं।नमक, शंकर सहित अन्यखाद्य सामग्री वर्षों से त्याग रखी है।इंदौर जब भी पहुँचेंगे उदय नगर जैन मंदिर के साथ ही तिलक नगर, उदासीन आश्रम(छप्पन दुकान के समीप) के बाद रेवतीरेंज स्थित प्रतिभास्थली पर विराजेंगे यहाँ पंच कल्याणकारी महोत्सव औरप्रतिभास्थली का लोकार्पण होगा।यह देश का पाँचवा स्थल होगा।इसमें पंचग्रह प्रतिष्ठा, सर्वतोभद्र मंदिर होगा जिसमेंपाषाण प्रतिमाएँ रहेंगी और देश का दर्शनीय स्थल बन जाएगा।आचार्य श्री की प्रेरणा से देश के तीन राज्यों में स्थापितप्रतिभा स्थली में निराश्रित बालिकाओं को संस्कार, पढ़ाई की सुविधा गोशाला आदि भी संचालित की जाती है।देश कीकई जेलों में क़ैदियों को हथकरघा के माध्यम से रोज़गार से भी जोड़ा गया है।

दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल सेठी और मार्गदर्शक नकुल पाटोदी ने बतायाबीस साल पहले (1999 में) आचार्य श्री का गोम्मटिरी में चातुर्मास हुआ था। दो दशक बाद उनके नगर आगमन पर निकालेजाने वाले मंगल जुलूस का मुख्य संयोजक-शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को बनाया गया है। प्रदेश और देश के प्रमुख नेताओ के साथ ही अमिताभ बच्चन से लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी आचार्यश्री के दर्शन हेतु आमंत्रित किया जाएगा । दयोदय चेरिटेबेल फ़ाउंडेशन ट्रस्ट इंदौर द्वारा सभी दिगम्बर जैन मंदिर में मंगलअगवानी को भव्य रूप देने के लिए निरंतर बैठकें आयोजित हो रही है।

Related Articles

Back to top button