मप्र पुलिस की अपील सुनिए , माफिया की जानकारी देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय…विडियो दखें
मध्यप्रदेश। पुलिस के काम करने को यूं तो हर समय ही कई सवाल उठाए जाते रहे है,लेकिन जब भी पुलिस के हाथ खोले गए है उसने बेहतर ही काम कर दिखाया है। मप्र में इन दिनों सरकार ने पुलिस को अवैध काम करने वालों से सख्ती से निपटने को कहा है,मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ कहा है कि अधिकारी माफियों के खिलाफ निष्पक्षता से कडी कार्रवाही की जाए। पुलिस ने भी कमर कस ली है। सबसे पहले प्रदेश की जनता में विश्वास बनाने के लिए पुलिस लोगों के बीच जाकर यह जानकारी दे रही है कि माफिया,गुडों,जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की जानकारी पुलिस को दी जाए और जानकारी देने वाला का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस तरह का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आप भी दखें…।
विगत 15 सालों से मध्यप्रदेश में भय का माहौल था, माफियाओं का ख़ौफ़ था लेकिन @OfficeOfKNath सरकार आने के बाद अब माफियाओं में ख़ौफ है..।
मध्यप्रदेश को माफियाओं से मुक्ति दिलाने के लिए आभार माननीय कमलनाथ जी..। pic.twitter.com/zKs0B6ordN
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) December 29, 2019