देश में पहली बार 51 क्विंटल प्याज लूट की वारदात
उत्तरप्रदेश। भारत में पहली बार प्याज लूटने की वारदात पुलिस थाने में दर्ज हुई है। हथियारों से लेस बादमाशों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर कुल 51 क्विंटल प्याज लूटने की वारदात को अंजाम देकर फारर हो गए।
पुलिस के अनुसार कौशांबी जिले का रहने वाला चालक देशराज कुशवाहा ट्रक में 51 क्विंटल प्याज लोड कर प्रयागराज से जहानाबाद के लिए रवाना हुआ था लेकिन रात लगभग 10 बजे करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने मोहनिया के मुठानी डायवर्जन के पास उसे बंधक बना लिया और अपने वाहन पर बैठाकर ले गए। इधर ट्रक से प्लाज लूट ली गई। कुछ घंटो बाद बदमाशों ने ट्रक चालक को ट्रक के पास छोड दिया। ट्रक चालक ने प्लाज लूट की वारदात की शिकायत पुलिस थाना में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकररण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड लिया जाएगा।
1920 किलोग्राम लहसुन की लूट
प्लाज की लूट से पहले 6 दिसंबर को कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में 1920 किलोग्राम लहसुन लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस को आरोपी नहीं मिले है।