राजस्थान में 9171 पंचायतों मे तीन चरणों मे चुनाव,कांग्रेस को जीत का भरोसा
राजस्थान । प्रदेश में गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की घोषण की है। कुल 9171 पंचायतों मे तीन चरणों मे चुनाव होगें। पंचायत इलाकों में आचार संहिता लागू की गई है। कांग्रेस ने पंचायत चुनावों में जीत का भरोसा जताया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव का पहला चरण का मतदान 17 जनवरी, दूसरा चरण 22 जनवरी और तीसरे चरण का का मतदान 29 जनवरी को होगा। जबकि 18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे। चुनाव के पहले चरण में 36047 पंच का चुनाव होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है।
कांग्रेस को जीत का भारोसा
प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जीत का भारोसा जताया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता ने जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं की मेहनत और राज्य सरकार के काम को पसंद करते हुए कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया और मुझे उम्मीद है कि उसी प्रकार से पंचायती राज चुनावों मे भी जनता अपना आशीर्वाद देगी।