Madhy Pradesh

सरकारी जमीन पर बने स्कूल को हटाने पहुंचा अमला तो लडकी ने फांसी लगाने का प्रयास किया

—एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला खाली हाथा लौटा
— महिलाओं और बच्चों ने नहीं तोडने दिया अतिक्रमण

सीहोर। जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई से भू-माफिया में हड़कंप मचा है जिले के इछावर आष्टा तमाम क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए निर्देश भी जारी कर दिए मंगलवार को इछावर प्रशासन ने बोरदी गांव में सरकारी जगह पर बने स्कूल का अतिक्रमण हटाने पहुंचा था, जैसे ही अमला पहुंचा वहां मौजूद ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने घेराव कर कार्रवाई को रोकने का दवाब बनाया। एक बच्ची ने रस्सी के फंदे से फांसी लगाने का प्रयास किया जिसमें पूरी तरह से एसडीएम प्रगति वर्मा ने अपनी सूझबूझ से उसको बचाया और समझाइश भी दी। इस दौरान अतिक्रमण हटाने का अधिक विरोध होने पर एसडीएम ने कार्रवाही न करते हुए वपास लौटने का निर्णय लिया।

ग्रामीणों ने लगाए आरोप…
ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि भेदभाव पूर्ण तरीके से प्रताड़ित करते हुए यह कार्रवाई की जा रही है पप्पू नागर ने बताया कि लखन नागर के नाम से एक नोटिस निकाला है लेकिन यह स्कूल 20 सालों से संचालित है किराए के भवन में अब यहां पर संचालित हुआ था लेकिन भेदभाव पूर्ण तरीके से यह कार्रवाई हम पर की जा रही है।
— यह कहते है अधिकारी
फिलहाल हम कार्रवाई नहीं कर पाए, विधिवत रूप से हमने नोटिस भी जारी किया था, यह सरकारी जगह पर स्कूल बना है और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भी लिख दिया था लेकिन जब अमला स्कूल खाली करवाने के लिए वहां पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चें बच्ची एकत्रित हो गए और कार्रवाही का विरोध करने लगे। काफी समझाने पर वह लोग नहीं माने। — प्रगति वर्मा एसडीएम इछावर जिला सीहोर।

Related Articles

Back to top button