मप्र के जबलपुर विश्वविद्यालय में 21 दिसबंर को अवकाश,परिक्षाएं रद्द
मध्यप्रदेश। जबलपुर में 21 दिसबंर को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अवकाश होने की घोषणा की गई है। विवि के अनुसार 21 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षा स्थागित की गई है। कुलपति कपिलदेव मिश्रा ने जानकारी दी है कि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए विश्वविद्यालय ने अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि सीएए को लेकर मप्र में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहे है। शुक्रवार को भोपाल,जबलपुर, दमोह में प्रदर्शन किए गए है। इसमें जबलपुर में प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया है। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए है। भोपाल में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई। लेकिन अब कुछ इलाकों में इंटरनेट सवाएं शुरू हो गई है। वहीं जबलपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएए पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अवकाश होने की घोषणा की गई है।