Madhy PradeshTop Stories

नड्डा के आगमन को गोल्डन चांस मान रहे हैं भाजपा नेता

— 22 दिसंबर को आ रहे जेपी नड्डा का भावी अध्यक्ष के रूप में स्वागत-रैली और अभिनंदन की तैयारी
— प्रदेश भाजपा तय करेगी वे कितने कार्यक्रमों में शामिल हों
— अगवानी में जुटे नेता, प्रदेश कार्यालय कार्यक्रमों को देगा अंतिम रूप

    ( कीर्ति राणा )

मध्यप्रदेश। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 दिसंबर रविवार को मप्र के इंदौर शहर में आ रहे हैं। उनके आगमन को हर नेता अपने लिए निकटता के लिहाज से गोल्सांडन चांस मान रहा है।यह इसलिए कि वे आ तो रहे हैं कार्यकारी अधयक्ष के रूप में लेकिन फरवरी तक उन्हें विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा। इस घोषणा से पहले जनवरी तक मप्र सहित अन्य प्रदेशों के भाजपा अध्यक्षों की घोषणा भी हो जाएगी।यही कारण है कि सांसद शंकर लालवानी से लेकर शहर-जिला भाजपा जेपी नड्डा के स्वागत-रैली-अभिनंदन को ऐतिहासिक रूप देने में जुट गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा प्रस्तुत नागरिकता संशोधन विधेयक अब कानून का रूप ले चुका है।इसके विरोध में जहां देश के कुछ हिस्सों में अशांति फैली हुई है वहीं गैर भाजपाई राज्य सरकारों की तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इसे लागू करने से इंकार कर चुके हैं।भाजपा ने ऐसे सभी विरोधी राज्यों में कानून की वास्तविकता बताने, बुद्धिजीवियों से संवाद का निर्णय लिया है।सीएबी को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट करने के लिए जेपी नड्डा का इंदौर आना इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है कि प्रदेश में हवा बनाने-बिगाड़ने में इंदौर की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है।
कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा की इंदौर यात्रा फायनल होने के बाद पहले इंदौर में एक ही कार्यक्रम होना था। सांसद शंकर लालवानी सिंधी समाज के नागरिकों के बीच नड्डा का अभिनंदन करवाना चाहते थे लेकिन अब उनके एक से अधिक कार्यक्रमों के साथ ही सबको जिम्मेदारी भी बांट दी गई है। इसे यह भी माना जा रहा है कि नड्डा की इंदौर यात्रा का श्रेय अकेले सांसद लालवानी को ही नहीं मिले। कार्यकारी अध्यक्ष की यह यात्रा तब हो रही है जब राज्य में भाजपा वनवास भुगत रही है।तय किया गया है कि उनके आगमन पर तीन मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।नड्डा की रैली, सिंधी-सिख आदि समाज द्वारा अभिनंदन और प्रबुद्धजनों से संवाद।
एयरपोर्ट पर नड्डा के स्वागत व्यवस्था का दायित्व ग्रामीण विधानसभा सांवेर, देपालपुर, महू के पार्टी नेताओं के जिम्मे रहेगा।यहां
से प्रारंभ होने वाली रैली की जिम्मेदारी नगर भाजपा को दी जा रही है। शहर के पांच विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर सके इसलिए रैली मार्ग बड़ा गणपति से राजमोहल्ला, मालगंज, छत्रीपुरा, महू नाका होते हुए फूटी कोठी से दस्तूर गार्डन रहेगा।यहां सामने खाली पड़े प्राधिकरण के खाली पड़े भूखंड की अनुमति मिल जाती है तो आमसभा होगी या गार्डन परिसर में रखेंगे।दस्तूर गार्डन में होने वाले अभिनंदन समारोह की जिम्मेदारी सांसद शंकर लालवानी पर रहेगी।सिंधी समाज, सिंधी अकादमी, सिख समाज सहित अन्य अल्प संख्यक समाजों के अधिकाधिक लोगों को जुटाना उनके हाथों नड्डा का अभिनंदन कराना उनके जिम्मे रहेगा।पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी मोघे के जिम्मे शहर के प्रबुद्धजनों के साथ उनका संवाद कराना है।इसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि जिन वरिष्ठजनों को आमंत्रित किया जाए उनमें भाजपा-संघ की विचारधारा वालों की अपेक्षा अन्य विचारधारा के लोगों की अधिकता रहे। भाजपा की स्थानीय कोर कमेटी की एक बैठक बुधवार को हुई है। 20 दिसंबर को होने वाली अगली बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर प्रदेश भाजपा कार्यालय को भेजी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत कार्यक्रम को अंतिम स्वीकृति देंगे।

कार्य समिति में….
ताई, भाई, मोघे, जयपाल सिंह चांवड़ा, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा, सुदर्शन गुप्ता, कविता पाटीदार, उमेश शर्मा, मुकेश राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, गोपाल चौधरी और रावल इस समिति में हैं।

Related Articles

Back to top button