Top Stories

मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा : राहुल गांधी

 

दिल्ली। मैं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा,मेरा नाम सावरकर नहीं, मेरा नाम राहुल गांधी है…यह बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शानिवार को आयोजित भारत बचाओं रैली में अपने संबोधन में कही। वे शुक्रवार को बीजेपी महिला सांसदों द्वारा उनके रेप इन इंडिया वाले पर बयान मचाए गए हंगामे का जवाब दे रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 15 —20 लोगों का कर्ज माफ किया है। जिसकी राशि 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पांच साल में अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं। इस सरकार की नीतियों की वजह से किसान आत्महत्या कर रहा है। जब संसद में मैं पूछा कि कितने किसानों ने आत्महत्या की है? तो जवाब मिला पता नहीं। केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। सभी क्षेत्रों में मंदी है लोग बेरोजगार हो रहे है। नौकरी मिल नहीं रही। रोजगाार के अवसर देश में है नहीं । इस हालात में भी आप लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। आप लोगों को आपस में कई तरह से लडाया जा रहा है।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी में निराशा है। उसे डर के महौल में जीना पड रहा है।

Related Articles

Back to top button