Madhy Pradesh
दुर्घटना का सबब बनी 25 साल बाद बनाई गई सीसी सड़क
( बलराम सिसोदिया )
मध्यप्रदेश। सीहोर जिले की रेहटी नगर का कोलार कॉलोनी बार्ड क्रमांक एक में रहने वाले कर्मचारी अधिकारी 1994 से अपना पार्षद चुनते आ रहे हैं। इससे पहले इस कॉलोनी का विकास जल संसाधन विभाग करता था। जबकि पार्षद 1994 से चुनने के बाद इस कॉलोनी के विकास की जबावदारी नगर परिषद की भी बनती थी। लेकिन यहां अभी तक विकास का नगर परिषद की ओर से अभाव रहा है। 1994 के बाद 2019 में 25 साल बाद यहां नगर परिषद ने 16 लाख की लागत से 400 मीटर सीसी रोड कोलार कॉलोनी में पहली बार बनवाई।वो भी पाषर्द के अथक प्रयास से, लेकिन इस सीसी सड़क बनाने में 4 से 5 ठेकेदार नगर परिषद को बदलना पड़ा। तब जाकर हाल ही में हुई पूर्ण सड़क के बाद अब यह सड़क दुर्घटना का सबब बनी हुई है। सड़क करीब २ फीट ऊंची होने के कारण और इनकी पटरियां नीची होने के कारण आए दिन यहां वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं कई वाहन सड़क से नीचे उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। वहीं दो पहिया वाहन अधिक संख्या में गिर रहे हैं। ऐसे में नगर परिषद की जबावदारी बनती है कि एक ओर तो सुविधा के लिए नगर परिषद ने लाखो की सड़क दी लेकिन पटरियां तत्काल रूप से नही भरने से अब यह सड़क दुर्घटना वाली सड़क सावित हो रही है। २५ साल बाद कोलार कॉलोनी में बनाई सड़क वह भी कोलार कालोनी के वासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर विराम लगाना है तो नगर परिषद को तत्काल रूप से पटरियां भरना अनिवार्य हो गया है।
-बरसात के दिनों में कॉलोनी के लोगो के घरों में घुसा था पानी
बरसात के पहले सीसी सड़क बनाने वाली ऐजेंसी में आधी अधूरी सड़क बनाकर छोड़ दी थी। जहां सड़क ऊंची होने के कारण और पक्की नालियां नही होने के कारण यहां रहने वाले लोगों के घरों में घुटने घुटने तक पानी भर गया था। नगर परिषद एक ओर तो विकास के बड़े बड़े वायदे कर रही है कि नगर में हम बहुत विकास कर रहे हैं। लेकिन जो विकास हो रहे हैं उससे सुविधा कम परेशानी ज्यादा हो रही है। अब कोलार कॉलोनी का पानी निकासी के लिए यहां सीसी सड़क के बाद पटरियां भरने के साथ यहा पक्की नाली का निर्माण होना नितांत आवश्यकता मानी जा रही है।
-क्या कहना है जबावदारों का
नगर परिषद के उपयंत्री पकज जैन ने बताया कि ठेकेदार का भुगतान अभी बकाया है। भुगतान करने के बाद यहां पटरियां भराने का काम शुरू हो जाएगा। जो जल्द ही पटरियां भरकर जो दुर्घटनाएं हो रही है उससे निजात दिलाई जाएगी। वहीं 16 लाख की लागत से यहां सीसी रोड बनी है वहां पर पक्की नाली का निर्माण कराने प्रकिया तेज कर दी है। ताकी कोलार कॉलोनी के लोगों का पानी निकासी ठीक से हो सके। और उनको जो आने वाली बरसात में परेशानी का सामना नही करना पड़े।
सीसी रोड तैयार करा दिया गया है अगर दुर्घटनाएं हो रही हैं तो वहां पटरियां भरकर इस परेशानी से लोगों को बचाया जाएगा। – ( शैलेंद्र सिन्हा सीएमओ नप रेहटी)