Top Stories

सरकार ने नहीं सुना तो सड़कों पर उतर जाएंगे: पूर्व मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान

– पूर्व सीएम ने सुनी जनता की समस्याएं

 (दीपक भार्गव)

मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुख्ममंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने किसानों,गरीब लोगों,विद्यार्थियों और बेरोगगारों की समास्याओं का जल्दी हल नहीं किया तो फिर वो स्वंय कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ सडक पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के तहसील प्रांगण में  जन पंचायत का आयोजन कर जनता की समस्याएं सुनी। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से प्रति एकड़ कृषि भूमि का निर्धारण कर किसानों को यूरिया की उपलब्धता कराए जाने की मांग की। वहीं वैध रेत उत्खनन रोकने, बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कराकर 40 हजार रुपये राहत राशि, प्रति हेक्टर किसानों को फसल मुआवजा, बढे हुए बिजली बिल माफ करने, मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों को दी जाने, छात्र,छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाएं साईकिल, स्मॉर्ट फोन, लैपटॉप, स्कॉलरशिप समेत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि हितग्राहियों को दिये जाने सम्बन्धी समस्यों के समाधान के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अभी यहां बैठे है कल सड़कों पर बैठ जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि आगामी समय में वह सरकार से मांगे मनवाने के लिए आंदोलन की राह पकड़ेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद रमाकान्त भार्गव, रामपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह राजपूत, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत, महेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button