Madhy Pradesh

खाने के पैसे ज्यादा मांगने पर पुलिस अधिकारी और होटल संचालक के बीच विवाद

 

मध्यप्रदेश। होटल पर खाना खाने के बाद पैसे को लेकर एक पुलिस अधिकारी और होटल संचालके के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि बात मारीपीट तक आ गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने होटल संचालक को थाने पहुंचा दिया। जहां उसने जमकर हंगामा किया। बाद में परिजनों के हस्ताक्षेप से मामला सुलझ गया और होटल संचालक ​को छोड दिया गया।

मामला छतरपुर जिले के हरपालपुर का है,जहां काकुनपुरा चौकी प्रभारी नरेन्द्र शर्मा आरक्षक दीपक साहू के साथ नेहरू गेट पर स्थित राजीव रूसिया के होटल में खाना पैक कराने लगे। खाने के बिल के रूपए अधिक लेने को लेकर राजीव रूसिया और एसआई नरेन्द्र शर्मा के बीच विवाद हो गया। पीएसआई नरेन्द्र शर्मा के ऊपर होटल संचालक ने एक थप्पड़ भी जड़ दिया। गुस्से में आए पीएसआई और आरक्षक ने भी उसको जवाब दिया तभी इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई। थाने से पुलिस बल मौके पर आ गया और होटल संचालक को अपने साथ थाने ले गया। एक घंटे तक चली गहमा-गहमी के बाद होटल संचालक को परिजनों के हवाले कर दिया गया। चूंकि होटल संचालक ने जमकर शराब पी थी इसलिए वह पुलिस को थाने में भी गाली दे रहा था।

  • छतरपुूर के अपराध समाचार–

ईशानगर। करीब 15 दिन पहले थाना क्षेत्र के ग्राम सीगोन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो गए थे। शेष चार आरोपियों में से दो अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को दो आरोपियों को दबोचने में सफलता हाथ लग गई। थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया ने बताया कि सीगोन निवासी भोपाल सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार आरोपियों को दबोचने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। टीकमगढ़ जिले के छिदारी तिगड्डा से बीती रात दो आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों के बारे में मुखबिर ने सटीक सूचना दी थी। थाना प्रभारी श्री पटैरिया ने बताया कि शिवेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र गोविंद सिंह 19 वर्ष तथा प्रताप सिंह उर्फ प्रतिपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सीगोन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा जब्त किया गया है। मामले में शेष रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाया गया है। इस गिरफ्तारी में राजेन्द्र तिवारी, ब्रजमोहन चंदेल, आरएन उपाध्याय, संतोष यादव, भूपेन्द्र सिंह, सतीश यादव, सतोष चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।
-अवैध शराब जब्त
महाराजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरारी निवासी मनोज पुत्र मोहन कुशवाहा 25 वर्ष अवैध शराब लेकर जा रहा था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर को सूचना मिली थी कि मनोज महाराजपुर से गढ़ीमलहरा की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। बीट प्रभारी श्रीकांत कौशिक, आरक्षक सुनील अरजरिया, संदीप पाठक, भरत त्रिपाठी तथा रामसनेही ने दरबार ढाबा गौरारी तिगैला से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 7 पेटी देशी व मसाला तथा मिरांडा के 180 क्वार्टर जब्त हुए हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 21 हजार रूपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

-अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
छतरपुर। गत 20 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास महोबा रोड में रहने वाली छात्रा ऋचा अहिरवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में विभाग द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया है लेकिन कोतवाली में अधीक्षिका सुशीला पाठक के साथ ही उनके पति वरिष्ठ अधिवक्ता जुगलकिशोर पाठक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिवक्ताओं ने कोतवाली टीआई के खिलाफ नारेबाजी कर इस पूरे मामले की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराकर प्रकरण में खात्मा लगाने की मांग की है।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय जाकर कोतवाली टीआई के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि टीआई ने जान-बूझकर अधिवक्ता व उनकी पत्नि के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जबकि छात्रा ने मामूली बात पर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी प्रताडऩा का उल्लेख नहीं है। छात्राओं और चंद लोगों के दबाव में निर्दोष अधिवक्ता जुगलकिशोर पाठक व उनकी पत्नि तथा अधीक्षिका सुशीला पाठक के खिलाफ कार्यवाही की है। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।

-90 लीटर शराब जब्त

सटई। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपियों से करीब 90 लीटर शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी में बताया गया कि बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम छापर में अर्जुन यादव के घर के पास झाडिय़ों में शराब छिपाकर रखी गई है और इसे बेचने ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर भरोसा करते हुए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर चार लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में भोला उर्फ विनोद पुत्र भगवती शिवहरे हिम्मतपुरा, ओमप्रकाश पुत्र रामचरण रैकवार हिम्मतपुरा, देवेन्द्र साहू पुत्र रमेश साहू मातगुवां तथा गोविंद सिंह पुत्र महीप सिंह बुन्देला मातगुवां शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी कुल 90 लीटर शराब कीमत 35 हजार रूपए जब्त की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपक प्रताप सिंह यादव, एएसआई जीपी यादव, दारा सिंह, प्रधान आरक्षक रामस्वरूप मिश्रा, आरक्षक कृष्णप्रताप सिंह, दानिश अली, सुरेन्द्र सिंह, संजय साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

-सूने घर से सोने,चांदी के जेवर और नगदी चोरी

नौगांव। नगर के वार्ड क्रमांक 2 वीरेन्द्र कॉलोनी में रहने वाले प्राइवेट क्लीनिक संचालक गयाप्रसाद पुत्र ब्रजगोपाल खटीक अपनी पत्नि और बच्चों के साथ बेलाताल गए थे। सूना घर होने के कारण चोरों ने फायदा उठाया और छत के रास्ते से चोर घर के भीतर दाखिल हुए जहां उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर उसके भीतर रखे सोने, चांदी के जेवर व 40 हजार रूपए नगद लेकर चंपत हो गए। परिवार जब सुबह घर आया और देखा कि घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा है तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उधर इससे पहले करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरियां हुई हैं। सूने घरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। चोर गिरोह बेखौफ तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

-मजदूर की मौत
नौगांव। बुधवार रात करीब 8 बजे नेशनल हाईवे पर स्थित बुन्देलखण्ड गौशाला में कार्यरत मजदूर की मौत हो गई। वह पिछले 8 माह से गौशाला में काम कर रहा था। बताया जाता है कि रात में कटिया मशीन से घास लेकर मजदूर राजेन्द्र पाठक पुत्र जुगलकिशोर पाठक राईपुरा जानवरों को डालने जा रहा था तभी वह अचानक गिर पड़ा। गौशाला स्टाफ ने उसे तुरंत उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। गौशाला के सचिव जीतेन्द्र जैन ने बताया कि युवक गौशाला में काम करता था। अचानक उसे चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा। यह माना जा रहा है कि उसे अटैक आया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button