NationalTop Stories

पी.चिदंबरम गुरूवार को देंगे मीडिया के सवालों के जबाव

दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम को बुधवार देर शाम तिहाड जेल से रिहाई दी गई। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से मंबलवार को जमानत मिल गई थी। जेल से रिहाई के बाद वह सीधे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचें ,बीस मिनिट की मुलकात के बाद पी.चिदंबरम जोर बाग स्थित अपने घर पहुंचे गए है। उन्होंने कहा कि वे मीडिया के सवालों के जबाव गुरूवार को देंगे।

गौरतलब है कि पी.चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में पहले सीबीआई और फिर ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान वे 106 दिन तक तिहाड जेल में बंद रहे। हलांकि सीबीआई द्वारा दर्ज केस में उनकी पहले ही जमानत हो गई थी लेकिन जमानत के बाद ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ईडी द्वारा दर्ज केस में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जमानत दी है। कोर्ट ने पी.चिदंबरम को देश छोडने,मीडिया में बयान देने और बात करने तक की पंबदी लगाई है। जेल से रिहाई के कई मीडियाकर्मी ने पी.चिदंबरम से सवाल किए,लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद फिर मिडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने कहा कि गरूवार को सवालों के जबाव देंगे।

Related Articles

Back to top button