Madhy Pradesh

यह कैसा कॉलेज है: शिक्षक न सुविधाएं , कैसे पढें विद्यार्थी

 

(हरिओम चौहान)

 

मध्यप्रदेश। प्रदेश के सरकारी कॉलेज के हाल ठीक नहीं ​है। कई कॉलेजों में शिक्षक और सुविधाएं न होने से विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित हो रही है। राजधानी भोपाल से 95 किलोमीटर दूर बकतरा के सरकारी कॉलेज में शिक्षकों के कई पद रिक्त है। जिसकी वजह से कई विषयों की कक्षाएं नहीं लग रही है। कॉलेज में पीने के पानी की समास्या है। पंखे खराब है। कॉलेज के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित समय के अनुसार नहीं है। जानकारी के अनुसार सरकारी कॉलेज में जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, आर्ट्स,भूगोल विषय का पद रिक्त है,जबकि इन विषयों के विद्या​र्थी कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद से ही पढने आ रहे है। इन विषयों की कक्षाएं नहीं लग रही है। जिससे विद्यार्थियों की पढाई ही नहीं हो रही है। विद्यार्थियों ने कई बार प्रदर्शन कर शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग की है।

– पीने के पानी की समस्या

कॉलेज में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है,यहां वाटर प्यूरीफायर मशीन खराब है पीने का स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा कॉलज की कक्षाओं में लगे पंखे खराब है और शौचालय स्थिति भी ठीक नहीं है।

— अपडाउन करता है स्टाफ

कलेक्टर ने भले ही उपडाउन पर रोक लगाने के आदेश दिए हो लेकिन बकतरा सरकारी कॉलेज का स्टाफ इस आदेश को नहीं मानते है। भोपाल से आना वाला स्टाफ कॉलेज खुलने के बाद आता और निर्धारित समय से पहले ही रवाना हो जाता है। कॉलेज प्रभारी का कहान है कि उन्होंने स्टाफ को उपडाउन नहीं करने के आदेश दिए है।

Related Articles

Back to top button