Madhy PradeshTop Stories

मप्र के सीएम कमलनाथ की तर्ज पर ही शपथ लेने के ठीक बाद पहली कैबिनेट की बैठक लेंगे उद्धव ठाकरे 

महाराष्ट्र। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  मप्र के सीएम कमलनाथ की तर्ज पर ही शपथ लेने के ठीक बाद पहली कैबिनेट की बैठक लेंगे। जिसमें उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट किसानों के मामले सहित बडे फैसलें लेंगी। शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की साक्षा सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे अब से कुछ देर बाद 6.40 बजे शिवाजी पार्क में शपथ लेंगे। शापथ ग्रहण समारेाह में कई बडे नेता शामिल हो रहे है।

आज देर शाम शपथ लेंगे के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट की बैठक के लिए रवाना होंगे। बैठक का एजेंडा तैयार हो गया है। इसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। जिसमें किसानों के मामले को सबसे पहले रखा गया है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे मप्र के सीएम कमलनाथ की तर्ज पर शपथ ग्रहण करने के ठीक बाद पहली बैठक लेकर किसानों के हित में फैसले करने वाले हैं। उद्धव ठाकरे के इस कदम से प्रदेश की जनता में अच्छा संदेश जाएगा। वहीं उद्धव ठाकरे के काम करने की शैली भी समझ आएगी। इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि जनता को हमसे बहुत उम्मीदें है। इस समय महौल बहुत खाराब है इस महौल से जुझते हुए हमें जनता की उम्मीदें पुरी करना है। उन्होंने शिवसेना प्रमुख को सीएम बनाने पर बधाई दी है। गौरतलब है ​कि बीते साल 2018 में मप्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार में सीएम पद की शपथ लेने के दो घंटे बाद ही कमलनाथ ने कांग्रेस का कर्जा माफी को मंजूरी दी थी।

Related Articles

Back to top button