NationalTop Stories

महाराष्ट्र में आज से ठाकरे राज, विधानसभा का विशेष सत्र आज

— विधानसभा का विशेष सत्र आज सुबह आठ बजे से
— विधायकों प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ
— 28 को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट। प्रदेश में आज ठाकरे राज होगा। अब बस औपचारिकता ही शेष रह गई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सीएम बनने में। आज बुधवार 27 नवंबर को राज्यपाल ने विधनसभा का विशेष सत्र बुलाया है। जिसमें राज्यपाल के भाषण के अलावा के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर नव निर्वाचित विधायकों को शपद दिलाएंगे।

उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह की तैयारियां 26 नवंबर की रात से शुरू हो गई है। शिवाजी पार्क को समारोह के तैयार किया जा रहा है। शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की मंशा है कि उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह बहुत बडे स्तर पर हो,जिसमें देश के बडे नेता भी मौजूद रहें। मंबलवार की शाम तीनों दल शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस ने सयुक्त दल नेता के रूप में उद्धव ठाकरे चुनने की प्रक्रिया पूर्ण की। इसके बाद तीनों दन के नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को सरकार बनाने की दावा और समर्थन का पत्र सौंपा है।

Related Articles

Back to top button