महाराष्ट्र ममाले में फैसला मंगलवार को, फडणवीस ने सीएम पद का कार्यभार सभांला
महाराष्ट्र ममाले में सुप्रीम कार्ट की तीन सदस्यीय जज एनवी रमना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की पीठ ने फैसला कल मंगलवार तक सुराक्षित किया है। आज सोमवार को कोर्ट ने सभी पक्षों को एक एक कर सुना और पेश किए गए दस्तावेजों का परिक्षण किया। कोर्ट ने कहा कि अब बहुमत सबित करने की तरफ देखना चाहिए। कई मामलों में 24 घंटे में बहुमत सबित करने की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। एनसीपी,शिवसेना और कांग्रेस ने उनके पास बहुमत होने के दावे किए है। वहीं बीजेपी ने 170 विधायकों का समर्थन प्राप्त होने की बात कहीं। कोर्ट में राज्यपाल के सरकार बनाने के आदेश,अजीत पवार द्वारा दिए गए समर्थन पत्र सहित अन्य दस्तावेजा सौंपे गए है। सुप्रीम कार्ट में शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की ओर लगाई याचिका पर कोर्ट की तीन सदस्यीय जज एनवी रमना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की पीठ ने सुनवाई की। सुनवाई में सभी पक्षकारों के वकीलों की दलील सुनने के बाद पीठ ने मंगलवार 26 नवंबर की सुबह 10.30 बजे फैसला सनाने को कहा है। अब मामला कल तक के लिए टल गया है। सभी पक्षों को कल तक कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा।
इधर, दवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार सभांल लिया है। वे अब मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करेंगे। उनके कार्यभार संभालने का शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया है। इसके अलावा शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी ने अपने विधायकों को कडी सुरक्षा के बीच होटल में रखा हुआ है।