National
महाराष्ट्र सरकार बनाने में एनसीपी का समर्थन नहीं – शरद पांवर
— अजीज पांवर का निर्णय व्यक्तिगत, पार्टी का साथ नहीं
महाराष्ट्र। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का अजीत पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का। हम उसके इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। यह कहना है एनसीपी के प्रमुख शारद पांवर का । पांवर ने ट्विटर पर अपना अधिकारिक बयान दिया है । एनसीपी के प्रमुख शारद पांवर के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी के दो फाड होने के संकेंत मिल रहे है। कौन शराद पांवर और कौन अजीत पांवर के साथ जाएगा। एनसीपी के विधायको को तय करना होगा कि वे सत्ता के भागीदार होंगे या पार्टी के वफादार? फिलहाल प्रदेश की राजनीति में उठापटक की दौड में बीजेपी ने बाजी मार ली और अब शिवसेना और शराद पांवर हाथ मल रहे है।