NationalTop Stories

जेएनयू के स्टूडेंट को रोका,संसद तक करने निकले थे मार्च,ऐशी घोष हिरासत में

 

— जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा फीस बढाने का स्टूडेंट कर रहे है विरोध
— पुलिस का जेएनयू के गेट पर पहरा,बाहर लगाई धारा 144

दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्टूडेंट को उस समय पुलिस ने रोका जब वह विश्वविद्यालय परिसर में जमा होकर सांसद तक मार्च करने निकल रहे थे,इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्टूडेंट की भीड संसद की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाने से रोका दिया है। वहीं छात्र संघ की अध्यक्ष ऐशी घोष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्टूडेंट के मार्च के एक दिन पहले ही प्रशासन ने विश्वविद्यालय के बाहरी इलाके में धारा 144 लागू की दी थी।

मार्च करने वाले स्टूडेंट और पुलिस के बीच बहसबाजी,हल्की झडपें और धक्कामुक्का के बीच इस समय स्टूडेंट विवि परिसर के गेट पर जमा है और प्रयास कर रहे है कि किसी तरह वह बाहर निकल कर मार्च कर सकें,इधर पुलिस ने विवि सहित संसद तक जाने वाले सभी मार्ग की घेराबंदी की है। सभी जगहों पर पुलिस तैनात है और किसी भी स्टूडेंट को इन रास्तों पर जाने नहीं दिया जा रहा है।
दूसरी ओर जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार ने फीस बढाए जाने का विरेाध कर स्टूडेंट से आंदोलन समाप्त करने की अपील की है। कुलपति का अपील विडियो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जिसमें कुलपति स्टूडेंट से अपील कर रहे है कि ​कुछ दिन बाद परीक्षाएं है,इसलिए वह कक्षाओं में वापस आएं और पढाई करें। इस तरह से कक्षाओं में नहीं आने से उनके भविष्य पर बुरा असर होगा।

Related Articles

Back to top button