भारत में मप्र ऐसा पहला राज्य होगा जहां साधू संत रोकेंगे अवैध उत्खनन
— मप्र नदी संरक्षण न्यास प्रमुख कम्प्यूटर बाबा का दावा, रेत खदानों में देंगे धरना
(कमलेश पांडें)
मध्यप्रदेश। बीते दो दशक से प्रदेश में अवैध खनन प्रदेश में मुख्य मुदृा रहा है। जब बीजेपी की सरकार थी तो कांग्रेस अवैध खनन पर सरकार को घेरती थी,अब कांंग्रेस सत्ता में है तो बीजेपी सरकार पर अवैध खनन करवाने का आरोपी लगा रही है। बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में अवैध खनन रोकने में नाकाम रहे है। अवैध खनन माफियाओं ने नादियों का जीवन समाप्ती पर ला दिया है। ऐसे अब अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी साधू संतों ने अपने हाथों में लेने की घोषणा की है। भारत में मप्र ऐसा पहला राज्य होगा जहां सीएम,मंत्री,जिम्मेदार विभाग,अधिकारियों के रहते हुए साधू संत अवैध खनन रोकने का काम करेंगे।
मप्र नदी संरक्षण न्यास के प्रमुख कम्प्यूटर बाबा ने अधिकारिक बयान दिया कि अब प्रदेश में अवैध खनन को साधु संत रोकने का काम करेंगे। सुचना मिलने पर साधु सांत अवैध खनन खादानों पर पहुंचकर धरना देंगे और तब तक डटे रहेंगे जब तक अवैध खनन पूर्णता बंद नहीं हो जाता है। उन्होंने यह बयान शुक्रवार को अपने छतरपूर प्रवास के दौरान दिया है। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनके रिश्तेदार और कई समर्थक 14 साल तक जमकर अवैध उत्खनन करते और करवाते रहें है। उन्होंने दावा कि मौजूदा सरकार में हले की तुलना में 10-15 फीसदी अवैध उत्खनन घटा है। उन्होंने कहा कि किसी के पास जादू की झड़ी नहीं है है कि इतने सालों का अवैध कारोबार कुछ दिन बंद हो जाएगा। पांच साल में अवैध तरीके से रेत निकालने का काम बंद किया जाएगा। उन्होंने नर्मदा नदी सहित प्रदेश की सभी नदियों को बचाने की बात कही।
—टोल फ्री नंबर पर दें अवैध उत्खनन की जानकारी
मप्र नदी संरक्षण न्यास के प्रमुख कम्प्यूटर बाबा ने जानकारी कि अब प्रदेश में कहीं से भी कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1800120106106 पर अवैध उत्खनन की जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।