वायु प्रदूषण नियंत्रण पर योजना बनानी थी तब सांसद गौतम गंभीर इंदौरी पोहा जलेबी और क्रिकेट मैच का आंनद ले रहे थे
— 29 में से 25 सांसद शहरी विकास मंत्रालय की स्थायी समिति बैठक में नहीं हुए शामिल
— टीव्ही,अखबारों में सिर्फ बायानबाजी तक सिमित है सांसदों की जिम्मेदारी
दिल्ली। वायु प्रदूषण की हदें पार हो रही है यहां इंसान और जीव जन्तु तक का रहना मुशिकल हो रहा है सांस लेना मतलब धीरे धीरे मौत की तरफ बढना जैसा हो गया है। सभी तरफ चिताएं है कि दिल्ली और उत्तर भारत में वायू प्रदूषण पर नियंत्रण के क्या उपाय किए जाएं,लेकिन 29 सांसदों में 25 सांसदों और आला अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है। वो सिर्फ टीव्ही,अखबारों पर बयानबाजी कर सकते हैं, उपाए नहीं बता सकते,सांसद गौतम गंभीर की वायु प्रदूषण को लेकर गंभीरता का अंदाजा इससे सहज लगाया जा सकता हैं कि वे बैठक में मौजूद न होकर इंदौर में क्रिकेट मैच और पोहा जलेबी का आंनद ले रहे थे।
दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण करने को लेकर शहरी विकास मंत्रालय की स्थायी समिति बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में आज 15 नवंबर शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे बुलाई गई थी जिसमें प्रदेश के सांसद सदस्यों को चर्चा के लिए आना था। बैठक में शामिल होने की जानकारी सभी सांसद अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन इस अतिअवशयक बैठक में 29 में 25 सांसद सदस्य शामिल नहीं हुए। गैरहाजिर सांसदों ने कई तरह के बहाने बनाए। हद तो सांसद गौतम गंभीर ने कर दी, उन्होंने इस बैठक में शामिल होने से ज्यादा जरूरी इंदौर में आयोजित भारत बंग्लादेश के टेस्ट मैच में कमेंट्री और यहां के पोहा जलेबी का आंनद लेना समझा। उनके इस आंनद के पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें लोग खूब खरी—खरी सुना रहे हैं।
— बैठक में सिर्फ यह सांसद हुए शामिल
हरी विकास मंत्रालय की स्थायी समिति बैठक जगदंबिका पाल (अध्यक्ष), हुसैन मसूदी, सीआर पाटिल, संजय सिंह शामिल हुए। जबकि समिति में 10 राज्यसभा और 21 लोकसभा सांसद सदस्य है। इनमें पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर भी शामिल है। बैठक में सांसद सदस्यों सहित डीडीए के वाइस चेयरमैन, सेक्रेटरी, एनवायरमेंट क्लामेट चेंज के अधिकारी, एमसीडी के तीन कमिश्नर नहीं पहुंचे। बैठक में डिप्टी सेक्रेटरी को भेज दिया गया। इस बात पर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने नाराजगी जाहिर की और उन्होंने सांसद सदस्य और आला अधिकरियों के इस रवैया की शिकायत लोकसभ अध्यक्ष से करने की बात कही है।
— दिल्ली सरकार ऑड ईवन का समय बढाएंगी
वायू प्रदुषण के स्तर को देखते हुए राज्य सरकार ऑड ईवन की समय अवधि बढाने पर विचार कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऑड ईवन की समय अवधि बढाना है या नहीं इस पर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि ऑड ईवन की समय अवधि 15 नवंबर को समाप्त हो गई है।