महंगा मोबाइल खरीदने से अच्छा है किताबें खरीदें : कलेक्टर
— कलेक्टर ने बाल दिवस पर बच्चों के बीच जाकर किया संवाद
छतरपुर। छात्रों के लिए सबसे जरूरी है कि उन्हें अपना लक्ष्य स्पष्ट हो फिर उस पर फोकस कर वह मेहनत करें, धैर्य रखें और अपनी ऊर्जा व्यर्थ की चीजों में खर्च न करें। पढ़ाई पेनफुल प्रक्रिया हो सकती है इसलिए बीच-बीच में रेस्ट जरूर करें। कलेक्टर मोहित बुंदस ने बाल दिवस के मौके पर हिन्द पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को आयोजित आनंद सभा में यह सलाह दी। उन्होंने कहा कि क्या बनना है उसको स्वयं निश्चित करें फिर उसे पसंद भी करें और उस पर विश्वास भी करें। असफलता सदैव यह सिखाती है कि हमें क्या नहीं करना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत् संगतता भी जरूरी है। श्री बुंदस ने कहा कि जितने में आप महंगा मोबाइल खरीदते हैं उतनी रकम में आपकी कई साल की पुस्तकें खरीदी जा सकती हैं। तनाव मुक्त रहने से हासिल होगा लक्ष्य राज्य आनंद संस्थान की ओर से मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी ने कुछ प्रयोगों के माध्यम से छात्रों को अनुभव कराया कि उन्हें यदि अपना लक्ष्य प्राप्त करना है तो तनाव मुक्त रहना पड़ेगा और तनाव मुक्त रहने के लिए जरूरी है कि वह अपने परिवार में सभी से स्नेहभाव रखें और सभी की आगे आकर मदद करें। मास्टर ट्रेनर प्रदीप सेन ने 20 सेकेण्ड की तालियों का अभ्यास कराकर यह अनुभव कराया कि अपने आपको किसी सीमा में बांध लेना उचित नहीं है सबकी क्षमताएं असीम हैं। योगाचार्य रामकृपाल यादव ने योग के माध्यम से शरीर को ऊर्जावान रखने के गुर सिखाए। आनंदम् सहयोगी श्रीमती आशा असाटी ने कहा कि बच्चे जो जिद अपने अभिभावकों से महंगा मोबाइल पाने के लिए करते हैं वैसी जिद वह अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए जरूर करें।
-आधुनिक भारत की नीव नेहरू ने रखी
छतरपुर। स्थानीय शासकीय महाराजा महाविद्यालय में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वनस्पति विभाग के सभागार में प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरु के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार संगोष्ठी का आयोजन अनीस खान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य व प्राचार्य डा. एल.एल. कोरी की अध्यक्षता में 11 बजे से की गई। इसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में राजनीति की प्राध्यापक डा. कल्पना वैश्य ने विचार व्यक्त किए । संचालन डा. बहादुर सिंह परमार ने किया।
संगोष्ठी का प्रारंभ में सरस्वती व नेहरु जी के चित्र फर मंचासीन अतिथियों ने माल्यार्पण किया तदुपरांत छात्रों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पों से किया गया। स्वागत गीत फूलवती अनुरागी ने प्रस्तुत किया। भौतिकी के प्राध्यापक डा.एचसी नायक ने नेहरु जी की वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर अपनी बात रखी, उनका मानना था कि आधुनिक भारत की नींव नेहरु जी ने ही रखी। इतिहास के प्राध्यापक प्रो.एनके जैन ने स्वतंत्रता संग्राम में नेहरु की भूमिका निरूपित की। अर्थ शास्त्र के विभागाध्यक्ष जेपी मिश्रा का मानना था कि नेहरु ने ही योजना आयोग जैसी संस्था दी । उनके योगदान से ही आधार भूत ढांचा खड़ा किया जा सका। मुख्य वक्ता डा. कल्पना वैश्य ने विस्तृत रूप से नेहरू के योगदान को बताते हुआ कहा कि नेहरु ने भारत को वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मजबूत आर्थिक आधार दैने के साथ संविधान प्रदान किया। वे बहुत अच्छे लेखक व इतिहास विद् भी थे।
मुख्य अतिथि अनीस खान ने नेहरु जी के उदारवादी दृष्टिकोण की चर्चा करते हुए कहा कि वे प्रजातांत्रिक व्यवस्था के समर्थक थे इसीलिए वैचारिक मतभेद होने के बाद विपक्ष का सम्मान करते थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. कोरी ने नेहरु को आज के भारत का निर्माता तथा दूरदृष्टा बताया।
-बाल मेले का आयोजन
लवकुशनगर। पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर लवकुशनगर के ज्ञान भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल में बाल दिवस पर विशाल बाल मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अविनाश रावत एसडीएम लवकुशनगर,और विशिष्ट अतिथि उपजेल अधीक्षक अनिल पाठक द्वारा फीता काटकर किया गया । ज्ञान भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र देव चौरसिया और संस्था की प्राचार्या श्रीमती कुमकुम चौरसिया तथा समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन में बच्चों ने बाल मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बिभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी और प्रतिष्ठानों की दुकान लगाकर कला का परिचय दिया । बाल मेले में पधारे मुख्य अतिथि और नगर के गणमान्य नागरिकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी को देख कर उनका हौसला बढ़ाया और बच्चों द्वारा लगाए गए छोटे छोटे प्रतिष्ठानों से सामान भी खरीदा ताकि बच्चों की शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक क्षमता का परिचय हो सके। तो वहीं जीपी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में भी बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की गई जिसमें मुख्य अतिथि रहे जनपद के सी ई ओ शिकन्दर खान विशिष्ट अतिथि रहे पत्रकार जावेद खान विद्यालय के डायरेक्टर मनोज चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही नगर के एक और स्कूल स्टार लाइट में भी नेहरू जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया यहां मुख्य अतिथि एसडीओपी के सी पाली विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी के बी आर्य व जेलर अनिल पाठक रहे।
-बाल दिवस पर स्कूलों में लगे बाल मेले, बच्चों ने उठाया लुत्फ
भगवाँ। 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर नवोदय पब्लिक स्कूल भगवाँ में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा बाल विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें स्कूल की प्राचार्य सीमा विश्वकर्मा, धीरेंद्र विश्वकर्मा एचओडी,रामसुरेश लोधी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। अहिंसा पब्लिक स्कूल भगवाँ में भी बाल मेले का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के घर से बने हुए खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाये। एसके जैन पूर्व प्राचार्य संचालक,प्राचार्या रश्मि रजनीश जैन,मोहिनी सोनी, राकेश सेन एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर भगवाँ मे भी बाल मेले का आयोजन किया गया।जिसमें नंदकिशोर पटैरिया संचालक ,अमित वर्मा प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा। शासकीय माध्यमिक शाला माखनखेडा़ में बाल मेले का आयोजन किया गया।जिसमें राममिलन लोधी प्रधानाध्यापक,शिक्षिका सुमन जैन,दीनदयाल लोधी, संदीप असाटी, धनीराम राजपूत का विशेष रूप से सहयोग रहा।
-बालसभा का आयोजन
छतरपुर। शहर के गांधी स्मारक निधि में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती के मौके पर एक बालसभा का आयोजन किया गया। इस बालसभा में महात्मा गांधी बालिका विद्यालय एवं सत्यशोधन आश्रम के बच्चों ने गीत गाकर अपने प्रिय चाचा नेहरू को याद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ गांधीवादी दुर्गाप्रसाद आर्य ने कहा कि नेहरू ने आजाद भारत में विकास की नीव रखी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी नौजवान अवस्था देश के लिए जेल में गुजारी। प्रभात तिवारी ने कहा कि गुलाम भारत में देश की स्थिति बहुत बदतर थी और उन्होंने ही अपने प्रधानमंत्री काल में देश को विकास की पटरी पर दौड़ाया। आज कतिपय लोग नेहरू को बदनाम करने की कोशिशें कर रहे हंै उनकी यह कोशिश क्षण भंंगुर है। आजाद भारत के लिए संघर्ष करने वाले नायकों में नेहरू का योगदान किसी से कम नहीं है। कार्यक्रम का संचालन अंकित मिश्रा ने किया। इस अवसर पर केएन सुमन, नीलम पाण्डेय, हेमलता, देवेन्द्र भण्डारी, वीरेन्द्र सिंह, कृष्णकांत मिश्रा, विकास मिश्रा, श्रीजा सिंह उपस्थित रहे।
-राष्ट्र व शिक्षा पर भारतीय दृष्टिकोण का प्रतिस्थापन, संगोष्ठी आज
छतरपुर। पं. गणेश प्रसाद मिश्र व्याख्यान माला के अंतर्गत तीसरा व्याख्यान शुक्रवार को दोपहर 2 बजे ऑडिटोरियम, किशोर सागर तालाब में आयोजित किया गया है। जिसमें पुनरुत्थान विद्यापीठ, अहमदाबाद की कुलपति कुशल वक्ता सुश्री इंदुमति काटदरे राष्ट्र व शिक्षा पर भारतीय दृष्टिकोण का प्रतिस्थापन विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान देंगीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जबलपुर के प्रख्यात सेवाधर्मी चिकित्सक डॉ. अखिलेश गुमाश्ता करेंगे। कार्यक्रम में पं. गणेश प्रसाद मिश्र के सेवाभावी पुत्र तथा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन के मीडिया संयोजक प्रवीण गुप्त ने न्यास की ओर से सभी सुधीजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
-बाल मेला का आयोजन
शीलिंग पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अलोक टिकरया, राष्ट्रीय अध्यक्ष (गहोई समाज) के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में महेश बजरंगगढ़ी, जिला महामंत्री (गहोई समाज), प्रो. अश्वनी दुबे रजिस्टार कृष्णा यूनिवर्सिटी, श्रीकांत दुबे क्रीड़ा अधिकारी, धर्मेन्द्र कुचया जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन, मोतीलाल गुप्ता रिटा. शिक्षक, ला. महेन्द्र अग्रवाल समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
मेले का आरंभ सरस्वती पूजन के साथ एवं अतिथिगणों के माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें लोरवाल बालक वर्ग में डिस्ट्रिक लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं लोरवाल बालिका वर्ग में डिस्ट्रिक लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा गांधी को जानों प्रतियोगिता में धु्रव सिंह, योगिता द्विवेदी, अनुराग वर्मा और राजाभाषा हिन्दी में विधाओं के लिये काव्यपाठ प्रतियोगिता में तनिष ताम्रकार लोक गीत प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुशवाहा और चित्रांकन से शब्दांकन में संस्कृति शुक्ल इसके उपरान्त बाल कलाकारों के द्वारा मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं।
-मानव अधिकार एसोसिएशन ने कोचिंग संस्थानों में बांटे पुरस्कार
छतरपुर। देश के पहले प्रधानमंत्री पं. नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन ने कोचिंग संस्थानों में जाकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं के बीच एक प्रतियोगिता रखी गई और बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करें ताकि बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपना और अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर राहुल यादव, गयादीन पटेल, मनमोहन पटेल, प्रदीप अवस्थी, सर्वेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।