NationalTop Stories

सबरी माला के ममाले की सुनवाई बडी बैंच में भेजा मामला

-सबरी माला के ममाले का फैसला, बडी बैंच में भेजा मामला

— सात जजों की पीठ में होगी सुनवाई

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर केरल के ममाले का फैसला दिया है। कोर्ट की पांच सदस्यी पीठ ने कहा कि पंरपरा के अनुसार धर्म में प्रेक्टिस होती हैं। अब सात सदस्य पीठ सुनवाई करेंगी। कोर्ट ने कहा कि रइस मामले की सुनवाई के लिए पांच सदस्य पीठ काफी नहीं है। इस मामले में लगी 64 पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट ने की है। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने यह फैसला दिया है।

साल 2018 में 28 सितंबर को ही केरल के सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने सीजेआई दीपक मिश्रा के अध्यक्षता में महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की दिए जाने फैसला दिया था। इस फैसला के खिलाफ केरल में प्रदर्शन किया था इस दौरान कई जगह हिंसा भी हुईं थी। इस मामले में 64 पुर्नविचार याचिका सुप्रीम कोर्ट लगी है। पुर्नविचार याचिका की सुनवाई पांच सदस्य कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button