जेएनयू में 900 फीसदी तक फीस बढाई गई,विद्यार्थियों का गुस्सा सडक पर आया, धरना, प्रदर्शन
— पुलिसबल और विद्यार्थियो के बीच संघर्ष जारी
— विद्यार्थी कुलपति से मिलने पर अड़े
— जेएनयू में हलात खाराब,कक्षाएं बंद
दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 900 फीसदी फीस बढा दी हैं,होस्टल फीस,कमरा किराया सहित अन्य फीस में 300 से 900 फीसदी तक बढोत्तरी की गई है। फीस बढाए जाने को लेकर विद्यार्थियों ने सोमवार को दीक्षांत समारोह के दौरान जोरदार प्रदर्शन किया। इस समय दीक्षांत समरोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल मौजूद थे। विधार्थियो के विरोध को देखते हुए मंत्री रमेश पोखरियाल ने विद्यार्थियों प्रतिनिधियों से बातचीत कर अश्वासन दिया। लेकिन विधार्थियों को मंत्री पोखरियाल के अश्वासन में दम नहीं दिखाई दिया और धरना प्रदर्शन जारी है।
जानाकरी के अनुसार 15 दिन पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने होस्टल फीस,कमरा किराया सहित अन्य फीस में 300 से 900 फीसदी तक बढोत्तरी की गई है यह फैसला विधर्थियों संगठनों से बिना चर्चा किए ले लिया गया। जब इसकी जानकारी विद्याथी संगठनों को लगी तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। पहले कक्षाओं को बहिष्कार किया। फिर धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। विद्यार्थी संगठनों ने कुलपति से मिलने का प्रयास किया लेकिन कुलपति 15 दिन में अब तक प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों से मुलाकात नहीं की। इसी से नाराज होकर विद्यार्थियों ने समोवार को दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने अब तक किसी ने बात नहीं है। इससे साफ समझ आता है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशसन ने फीस कम नहीं करने और विद्यार्थियों की मांगों को नजरअंदाज करने का मन बना लिया है। देखना होगा कि विद्यार्थी कब तक धरना प्रदर्शन करते है और विवि कब तक झुकता नहीं है।