प्रशासन ने दी अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह, सोशल मीडिया की झूठी खबरों से रहें दूर
(हसीब खान मंसूरी)
बरखेड़ा हसन । अयोध्या मामले में निकट भविष्य में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की संभावनाओं के बीच प्रशासन ने समाज के विभिन्न वर्गों को सलाह दी है कि वे शोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें और झूठी खबरों से होशियार रहें,
मंगलवार को बरखेड़ा हसन की ग्राम पंचायत में अहमदपुर थाना प्रभारी ने आकर समाज के विभिन्न वर्गों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया के जरिए उड़ाई जाने वाली अफवाहों और झूठी खबरों से सावधान रहें साथ ही जाने-अनजाने ऐसी गतिविधियों से भी दूर रहें जिनसे गांव, शहर और देश का माहौल खराब हो न्यायालय के फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं हमें हिंदुस्तान की सबसे बड़ी अदालत के फैसले को पूरी परिपक्वता के साथ स्वीकार करना होगा, ताकि दुनिया को पता चले कि हम वाकई एक जिम्मेदार समाज का हिस्सा हैं अगर कोई आपत्ति जनक मेसेज,वीडियो अगर सोशल मीडिया पर करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी, बहीं अगर ग्रुप में किसी भी मेम्बर के द्वारा आपत्ति जनक मैसेज किया गया तो ग्रुप एडमिन पर होगी कार्यवाही, इस दौरान बुधवार को भारी पुलिस बल ने फ्लेग मार्च निकालकर गांव का भ्रमण किया इस दौरान भारी पुलिस बल लाइफ जैकेट में दिखाई दिए।