प्रधानमंत्री सर हम डॉग और ठुल्ले नहीं है…दिल्ली पुलिस
दिल्ली। प्रधानमंत्री सर हम डॉग और ठूल्ले नहीं है,हमारे परिवार वाले भी आपके वोटर हैं,हमकी पुलिस है,हम औजार नहीं है..हम भी इंसान है, कृपया हमारा सम्मान को बचाए। यह अपील दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रही है। यह पहली बार होगा जब पुलिसकर्मी संगठित होकर खुद की रक्षा करने की अपील करते सडक पर नजर आ रहे है।
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों ने वकीलों द्वारा की जा रही मारपीट को लेकर प्रदर्शन किया है। पुलिसकर्मी नारेबाजी करते रहे कि वह भी इंसान है उनको भी बचाया जाए। उनके मान सम्मान की रक्षा की जाए। वहीं कुछ बात इशारों में भी कही कि हम कमजोर नहीं..अनुशासित है। पुलिसकर्मियों ने पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी के पक्ष में नारे लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे कमिश्नर कैसा हो…किरण बेदी जैसा हो। इस नारे ने साफ कर दिया कि पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों का साथ नहीं दे रहे है। प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को समझाने पहुंचेदिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। कानून के अनुसार ही एक्शन होगा। पुलिस कमिश्नर ने प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से अपनी ड्यूटी पर वापस जाने को कहा है।पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिस के प्रदर्शन से साफ तौर पर नजर आया कि दिल्ली पुलिस डरी सहमी है। उसकी ठसक और दंबगता वकीलों के सामने हवा हो गई। पुलिस के आला अफसरों ने भी चुप्पी साध ली है। जिससे पता चलता है कि इस मामले में वकील भारी पड रहे है। दोनों ओर से चल रहे प्रदर्शन में किसको न्याय मिलेगा यह देखना होगा।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में बीतें दो दिन से पुलिस और वकीलों के बीच सडकों पर युद्ध चल रहा है। जिसको जहां मौका मिल रहा वो वहां अपने हाथ साफ कर रहा है। हलांकि वकीलों द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई का विडियो वायरल हो गया है जिससे अब कुछ हद तक पुलिस को सहानभूति मिल रही है।