मप्र में बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता शून्य घोषित
मध्य्रपदेश में बीजेपी के लिए परेशानियां बढती जा रही है। बैतुल उपचुनाव हारने के बाद पवई सीट से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विस से सदस्यता शून्य घोषित की गई है। मप्र विधानसभा सचिवालय ने पवई सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। अब इस सीट पर उपचुनाव होंगे। गौरतलब है कि भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी सहित 12 लोगों को रेत खनन से जुड़े मामले में भोपाल की विशेष कोर्ट के जज सुरेश सिंह ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उनपर साढ़े तीन हजार रुपए जुर्माने की भी किया गया।।लेकिन बाद उनकी जमानत भी हो गई है। विधायक प्रहलाद लोधी को यह सजा एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के जज सुरेश सिंह ने सुनाई है। विधायक प्रहलाद लोधी पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा के तहसीलदार के साथ बीच रोड रोककर मारपीट और गाली-गलौज की थी। सजा होने के बाद बीजेपी प्रहलाद लोधी की विस से सदस्यता शून्य घोषित की गई है। मप्र विधानसभा सचिवालय ने पवई सीट को रिक्त घोषित कर दिया है।