NationalTop Stories

स्पाईवेयर आपके व्हाट्सएप की कर रहा था जासूसी,सरकार ने मांगा जवाब

दिल्ली। स्पाईवेयर भारत में भी सक्रिय था,इसके जारिए आपके व्हाट्सएप एकाउंट की जासूसी की जा रही थी। जासूसी करने की बात उजागर होने के बाद अब भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। व्हाट्सएप को संचालित कर रही कंपनी को भारत सरकार के नोटिस का जवाब चार सप्ताह में देना होगा।

गौरतलब है कि इजराइली एजेंसी द्वारा बनाए गए Pegasus नाम के स्पाईवेयर बनाया है इस स्पाईवेयर का इस्तमाल भारत में भी किया गया है। स्पाईवेयर ने भारतीय पत्रकारों और समाजिक कार्यकताओं के व्हाट्सएप एकाउंट की जासूसी की है। अब तक ऐसे व्हाट्सएप एकाउंट की संख्या की जानकारी नहीं मिली जिनकी जसूसी की जा रही थी। लेकिन यह सच है कि भारत में व्हाट्सएप एकाउंट की जासूसी का जा रही थी। जब जासूसी की बात उजागर हुई तो दुनिया भर में हांगमा मच गया,व्हाट्सएप कंपनी ने भी अमेरिकी फेडरल कोर्ट में इजराली एजेंसी NSO Group पर मुकदमा किया है. वॉट्सऐप ने आरोप लगाया है कि NSO ग्रुप अपने Pegasus नाम के स्पाईवेयर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स की जासूसी की गई है।

Related Articles

Back to top button