Madhy PradeshTop Stories
भोपाल में हवा के साथ तेज बारिश
मध्यप्रदेश। राजधानी में भोपाल में बुधवार देर शाम हवा के साथ तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में बारिश होने की खबरें मिली है। 27 अक्तुबर दिवाली के दिन से बारिश शुरू हुई,जिसके बाद 28 की शाम और अब 30 अक्तुबर को बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में भोपाल सहित अन्य शहरों में चक्रवात ओखी के प्रभाव के कारण भारी से मध्यम बारिश हो रही है। जानकारी है कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का दौर चल रहा है। अगर इस सप्ताह बारिश यूं ही होती रही तो किसानों को गेंहू,चनें की फसल की बोवनी करने में देरी होगी।