महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना का साथ होगा?
— सीएम पद को लेकर शिवसेना बीजेपी गठबंधन में विवाद
— शिवसेना और बीजेपी के बीच का हुआ था समझौता
महाराष्ट्र। शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद को लेकर विवाद इतना बढ गया कि कांग्रेस ने इस दरार के बीच अपनी गोट बैठना शुरू कर दिया। इस चर्चा की शुरूआत प्रदेश के पूर्व सीएम औभ् कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान से हुआ जिस में उन्होंने कहा कि शिवसेना की तरफ से सरकार बनाने में सहयोग का प्रस्ताव आता है तो उनके सहयोगी दलों से चर्चा कर उस पर विचार किया जा सकता है। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चव्हाण के इस बयान से बीजेपी की धडकनें तेज जरूर कर दी है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही शिवसेना ने बीजेपी पर सीएम पद और ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के वादे को याद करने को कहा। बीजेपी ने शिवसेना को सीधे तौर पर अब तक कोई जबाव नहीं दिया है। दोनों ओर बयानबाजी चल रही है जिसकी वजह से दोनों दलों के बीच दरार हर दिन बढती जा रही है। मंगलवार को देवेंद्र फड़नवीस ने साफ कहा कि सीएम तो वहीं बनेंगे। इस खींचतान के बीच बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। अब मुलाकात के परिणाम सामने नहीं आए है। वहीं 30 अक्तुबर को अमित शाह निर्वाचित विधायकों की बैठक लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा करने वाले थे लेकिन दोनों दलों के बीच बढती दरार के वजह से शाह ने अपना दौरा टाल दिया है।
क्या कांग्रेस अपनी चाल में सफल होगी
बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद और ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर बात न बनाने से बढती तल्खी का कांग्रेस ने फायदा उठाने की तरफ अपनी चाल चल दी है। कांग्रेस ने एक तरह से शिवसेना को रास्ता बताया है कि अगर बीजेपी साथ नहीं आती है तो कांग्रेस उसके साथ आ सकती है,पर इसकी पहल शिवसेना को करना होगा। अब सवाल यह कि क्या कांग्रेस की चाल सफल होगी?
क्या अदित्य होंगे सबसे कम उम्र के सीएम…
शिवसेना जिस तरह से अपनी बात पर अडी और अगा बीजेपी शिवसेना की बात पर समझौता कर लेती तो क्या शिवसेना के युवराज अदित्य ठाकरे प्रदेश के सबसे कम उम्र के सीएम होंगे? फिलहाल तो बीजेपी अपने दम पर कुछ करने की तरफ बढ रही है। उसने तीन र्निदलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त कर लिया। वहीं शिवसेना ने भी तीन र्निदलीय विधायकों का समर्थन अपने खेमे में शामिल कर लिया हैं।