Madhy Pradesh

उत्साह के साथ मना दीपावली का पर्व

बरखेड़ा हसन.   आस पास के क्षेत्रों में  ग्रामीणो द्वारा दीपावली का त्यौहार उत्साह  और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान महिलाओं व युवतियों के द्वारा तरह – तरह की रंगोलियां बनाई गई बही ग्रामीणो द्वारा घर – घर माँ लक्ष्मी जी की पूजा कर आरती कि गई, बहीं अगले दिन सोमवार को गोवर्धन कि पूजा कि गई इस दौरान ग्रामीणो द्वारा गाय, बेल, भेस, आदि को फुंदा बगैरह से सजाकर पशु धन कि पूजा कि गई,
भाई को तिलक लगाकर मांगी दुआएं,बहनो को मिला उपहार,
मंगलवार को भाई दूज का पर्व बरखेड़ा हसन एवं आस – पास के छेत्रो में उत्साह के सांथ मनाया गया, इस दौरान सभी बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर लम्बी उम्र कि कामना कि भाई दूज के अवसर पर बहनो ने अपने भाइयों के लिए विशेष पकवान कि दावत कि इसके बाद तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और आरती उतारी इस दौरान भाइयों ने बहनो के लिए उपहार भेट किये, भाई दूज का पर्व आमदपुर, बरखेड़ा हसन, बाजार गाँव, सीलखेड़ा, सुआखेड़ी, नाइहेडी, बदरखा शाहनी, देहरी हरिपुरा, आदि में भी मनाया गया,
     महूर्त में 3601 रूपये कुंटल बिका सोयबीन
ग्राम बरखेड़ा हसन में मंगलवार को महूर्त में एक किसान बद्री प्रसाद प्रजापति का सोयबीन 3601 रूपये कुंटल गुप्ता एन्ड ब्रदर्स व्यापारी संतोष गुप्ता द्वारा खरीदा गया इस दौरान व्यापारी संतोष गुप्ता द्वारा किसान बद्री प्रसाद प्रजापति का तिलक व मिढ़ाई खिलाकर सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button