Madhy Pradesh

ग्रामीण क्षेत्र के कॉमन सर्विस सेन्टर में भी अब जमा होंगे बिजली बिल

मध्यप्रदेश। ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ता अब ग्राम पंचायतों में स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर में भी बिजली बिल जमा कर सकते हैं । इसके लिये विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर “कॉमन सर्विस सेन्टर” स्कीम के अंतर्गत एक समझौता किया है । इसमें एक नए विकल्प के तौर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों की लगभग 1500 से अधिक ग्राम पंचायतों में स्थापित “कॉमन सर्विस सेन्टर” के जरिए बिल भुगतान की सुविधा दी गई है ।
ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता कॉमन सर्विस सेन्टर में अन्य नागरिक सेवाओं जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ अब बिजली बिल भी जमा कर सकते हैं । उपभोक्ताओं को अपने घर के समीप ही “कॉमन सर्विस सेन्टर” में बिल जमा करने पर पक्की रसीद प्राप्त होगी । उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे कॉमन सर्विस सेन्टर की सेवाओं का लाभ लें और बिजली बिल समय पर जमा करें ।

Related Articles

Back to top button