NationalTop Stories

महाराष्ट्र 18.25 और हरियाणा में 27.25 फीसदी मतदान

— हरियाणा में मतदान की गति तेज और महाराष्ट्र में धीमी

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर आज सामवार 21 अक्तुबर को मतदान हो रहा है। दोनों ही राज्यों में चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। दोहर एक बजे तक महाराष्ट्र 18.25 और हरियाणा में 27.25 फीसदी मतदान हुआ है। दोनों में राज्यों में किसी मतदान केंद्र पर बडी हिसां या गडबडी होने की खबर नहीं हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में सुबह से बडे नेताओं ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं मुबंई में फिल्म कलाकार भी परिवार सहित मतदान कर रहे है। नागपुर आरएसएस प्रमुख माहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मतदान किया। पुणे के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, बकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

महाराष्ट्र में 8,97,22019 मतदाता,288 सीट पर 3,237 प्रत्याशी

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें से 235 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 3,001 पुरुष प्रत्याशी हैं. इसके अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है. वोटिंग के लिए 96 हजार 661 पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं. कुल 8 करोड़ 97 लाख 22 हजार 19 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई और सीपीआईएम समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी 164, कांग्रेस 147, शिवसेना 126, एनसीपी 121, एमएनएस 101 और बीएसपी 262 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड रहे है।

हरियाणा में 18,282,570 मतदाता,90 सीट पर 1169 प्रत्याशी

हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,282,570 है। हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है। सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा चार और माकपा सात सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है। कुल 19,578 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button